मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2022 का उद्देश्य –

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है। जिससे कि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर होने की आवश्यकता ना पड़े। इस योजना के माध्यम से अब राजस्थान के बेरोजगार नागरिक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो पाएंगे और आर्थिक तंगी की फिक्र किए बिना नौकरी ढूंढ पाएंगे।।

कब तक उठा सकते है मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ –

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार पुरुषों को रू. 4,000 एवं महिला ट्रांसजेंडर और विकलांग नागरिकों को रू. 4500 का मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। यह बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक स्नातक होना चाहिए एवं उनके परिवार की वार्षिक आय रू. 2,00,000 या इस से कम होनी चाहिए। प्रति वर्ष 1 अप्रैल से 30 जून तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र रोजगार पोर्टल पर स्वीकार किए जाते हैं। 1 साल में लगभग 2 लाख बेरोजगार नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अंतर्गत अब इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया गया है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक द्वारा केवल 2 साल की अवधि के लिए ही प्राप्त किया जा सकता है। यदि आवेदक को 2 साल की अवधि समाप्त होने से पहले ही रोजगार मिल जाता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के अंतर्गत अपना आवेदन करवाना अनिवार्य है।

यह इंटर्नशिप 3 महीने तक हर दिन 4 घंटे की होगी। पेशेवर डिग्री वाले नागरिक एवं डिप्लोमा कोर्स करने वाले नागरिको इस इंटर्नशिप से छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा बाकी सारे बेरोजगार युवाओं को 90 दिन तक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत संशोधित दिशा-निर्देश 1 जनवरी 2022 से लागू किए गये। सभी इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। ड्रेस कोड में एक टी शर्ट, जैकेट एवं कैप प्रदान की जाएगी, जिससे कि उनकी पहचान की जा सके। यदि कोई भी व्यक्ति इस अनिवार्य इंटर्नशिप से नहीं गुजरता है या 90 दिन की निर्धारित अवधि से पहले इंटर्नशिप छोड़ देता है तो उसको बेरोजगारी भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, पर्यटन पुलिस और उद्योग सहित 23 विभागों की पहचान की गई है जहां पर आवेदकों को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2022 की पात्रता –

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ महिलाएं भी उठा सकती हैं जिनका विवाह राजस्थान के किसी स्थाई निवासी पुरुष से हुआ है।

  1. राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ उठाने के लिए सामान्य वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथौब्ध्ैज्वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. एक परिवार के केवल दो व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  4. वे सभी व्यक्ति जिन्होंने स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम पूरा किया है या फिर अभी पढ़ाई चल रही है। वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  5. आवेदक किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा आवेदक के पास स्वरोजगार भी नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक अकाउंट डिटेल्स
  3. वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  4. 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  5. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. राजस्थान निवासी प्रमाण पत्र

http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/WebsiteDocs/documents/318_267f61ed-6698-4959-9783-224e762105eeMUSY%20-%202021.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published.