ई-मित्र  (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग )

ई-मित्र  (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग )

कम्प्यूटर व मोबाईल के माध्यम से नागरिकों को घर के पास ही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी काम करवाने कीसुविधा के लिए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ई-मित्र स्थापित किए गए है।

ई-मित्र से लाभ

  • सरकारी दफ्तरों में चक्कर कम होने से समय की बचत, मजदुरी की बचत तथा किराये भाडे की बचत।
  • समय की कोई पाबन्दी नहीं, सुबह, दोपहर, शाम कभी भी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन कर सकते है।
  • हर काम/शुल्क/भुगतान की छपी हुई रसीद मिलने से सही भुगतान की गारन्टी।
  • कार्यालयों के कर्मचारियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी।
  • ई-मित्र संचालको को स्थाई रोजगार।

ई-मित्र की विशेषताएं

  • किसी भी समय कहीं भी- सेवा (वेब, मोबाइल, कियोस्क जैसे विभिन्न प्लेटफार्म) यात्रा की लागत कोकम करती है और समय बचाता है।
  • सरकारी कार्यालयों में सेवा वितरण के आमजन के घर तक पहुचना।
  • महिलाओं को व्यावसायिक अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना, लोगों के लिए रोजगार कीसंभावनाएं पैदा करने के लिए जमीनी स्तर तक।
  • फीफो पर सर्विस डिलीवरी (पहले फर्स्ट आउट) आधार।
  • आसान रिकॉर्ड रखने एवं ऑनलाइन दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली

ई-मित्र से मिलने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं –

  • पानी, बिजली, मोबाईल, टेलिफोन, डिश टीवी आदि के बिल भुगतान व रीचार्ज।
  • मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, विवाह, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन एवं प्राप्ति।
  • आधार, जन-आधार, राशनकार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने/हटवाने, नरेगा तथाविभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन।
  • पुलिस सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू नौकर सत्यापन के लिए आवेदन।
  • बैंकिंग सेवाएं।

ईमित्र की सेवाये आमजन अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के द्वारा भी ले सकता है, मोबाइल फोन पर सॉफ्टवेयर Android, IOS & Window आदि होते है, आप अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर ई-मित्र मोबाइल ऐप को डाउनलोडकरके इनस्टॉल कर लेवे, इस ऐप के माध्यम से आप ईमित्र पोर्टल पर चल रही सेवाओ को स्वयं काम में ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.