कृषि विभाग की अन्य अनुदानित की योजनायें
कृषि विभाग की अन्य अनुदानित की योजनायें
जल बचत- वर्षा जल का संग्रहण कर सिंचाई के लिए (हर खेत को पानी-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना) फार्मपोण्ड के निर्माण पर 20 बाई 20 बाई 3 मीटर(1200 घनमीटर) प्लास्टिक लाइनिगं पर 90,000 /रू अधिकतम अनुदानदेय है |
1. फव्वारा अनुदान- प्रति 7 वर्ष में एक बार किसान को खेत की सिंचाई हेतु HDPE 63mm/75mm फव्वारा सेट पर लगभग 50 प्रतिशत अनुदान देय है।
2. सिंचाई पाइप लाइन अनुदान- किसान अपने खेत पर एक स्थान से दुसरे स्थान पर पानी की क्षति(लीकेज-सीपेज) को रोकने हेतु सिंचाई पाइप लाइन PVC/HDPE 63mm/75mm पर जीवन में एकबार अनुदान ले सकता है।
3. बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति -उद्यान विभाग से बूंद-बूंद पद्धति पर भी अनुदान ले सकते है।
कृषि यंत्रीकरण-खेती में काम आने वाले यंत्र कृषि यंत्र यथा-हेरों, डिस्क प्लाउ, कल्टीवेटर, रोटोवेटर आदिपर अनुदान।
पौध संरक्षण यंत्र-
- बैक पैक स्प्रे हस्तचालित
- बैक पैक स्प्रे बैट्री चालित
- ट्रैक्टर/पावर चालित स्प्रे मशीन आदि पर अनुदान।
उन्नत बीजों पर अनुदान- क्षेत्र विशेष मे प्रचलित नवीन किस्मों के बीज गेहूं ,जौ, चना आदि पर 50 प्रतिशत या कम अनुदान पर बीज सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाया जाता है।