बालिका संबल योजना

बालिका संबल योजना –

आवश्यक दस्तावेज

  • ममता कार्ड
  • बैक पास बुक

आवेदन करने की प्रक्रिया-

  • सरकारी व निजी मान्यता प्राप्त अस्पताल

योजना का उद्देश्य-

  • लिंगानुपात की असमानता को कम करना एवं बालिकाओ का संवर्धन अर्थात कन्या जन्म को बढ़ावा देना I

योजना की पात्रता-

  • राज्य के ऐसे सभी वर्ग के दंपती जिनके पुत्र नहीं है और जो एक या दो बालिका होने पर नियत दिनांक पूर्व नसबंदी करवा चुके है।
  • योजना में चयन की प्रक्रिया-एक या दो बालिकाओं पर नसबन्दी ऑपरेशन करवाने वाले समस्त दम्पति वर्ग ।
  • योजना से लाभांश-एक या दोनों बालिकाओं को प्रत्येक बालिका के नाम से राशि 20 हजार रूपये यूटीआई म्यूचल फण्ड में सीसीपी योजना के अन्तर्गत जमा करवाते हुए उन्हें बॉण्ड उपलब्ध करवायें जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.