महात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना –2015

महात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना –2015

मण्डियों में कार्यरत अनुज्ञप्तिधारी पल्लेदारों को महात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना- 2015के अन्तर्गत निम्न प्रकार सहायता देय है:-

  • महिला पल्लेदार को अधिकतम दो प्रसूतियों के लिए प्रचलित अकुशल श्रमिक की मजदूरी दर अनुसार45 दिवस के समतुल्य प्रसूति सहायता तथा तुलारा/पल्लेदार पिता को 15 दिन की मजदूरी केसमतुल्य पितृत्व अवकाश सहायता राशि देय।
  • महिला के विवाह एवं महिला की दो पुत्रियों की सीमा तक रू 50,000/- (रूपये बीस हजार मात्र) प्रतिविवाह सहायता देय।
  • मण्डियों के पल्लेदारों के मेधावी छात्र/छात्राओं को, 10वीं., 12वीं., स्नातक एवं स्नात्कोत्तर कक्षाओं मेंप्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर छात्रों के लिए 2000/- से रूपये 5000 /- तथा छात्राओं के लिए रूपये2500/- से रूपये 6000 /- तक अंक प्राप्तांकों के आधार पर प्रति छात्र/छात्रा एकमुश्त छात्रवृतिदेय।
  • पल्लेदार को गंभीर बीमारी होने पर एवं सरकारी अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती रहने पर अधिकतमरू.20000/- (बीस हजार रूपये मात्र) तक चिकित्सा सहायता राशि देय।

इस योजना के तहत देय सहायता यथा विवाह, प्रसूति एवं छात्रवृति दो बच्चों की सीमा तक देय होगी।

आवश्यक दस्तावेज :

  • आवेदनकर्ता के पास बीपीएल कार्ड, अनुसूचित जाति ,जनजाति आदि का प्रमाणपत्र होनाआवश्यक है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड व जन-आधार कार्ड भी होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास बैंक पासबुक या बैंक डिटेल भी होनी आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.