मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

उद्देश्य :

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के विधार्थियों के परिवारों की स्थिति बहुत कमज़ोर होती है जिसकी वजह से इन परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान अनुप्रति योजना 2022 को आरम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के सभी गरीब छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम, सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना। राजस्थान अनुप्रति योजना 2022 के ज़रिये गरीब

दिशा निर्देश :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी होगी। इस योजना का लाभ छात्र छात्राओं को एक वर्ष के लिए प्रदान किया जाता है। केवल वही विद्यार्थी पुरानी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिनकी कोचिंग इस समय चल रही है या फिर कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।

यदि छात्र अन्य शहर में स्थित संस्थान से कोचिंग प्राप्त करते हैं तो इस स्थिति में विद्यार्थियों को भोजन तथा आवास के लिए अतिरिक्त रूपये 40,000 प्रतिवर्ष इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

विद्यार्थियो के शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य को उज्जवल बनाना।इस योजना के ज़रिये अभ्यर्थियों को सशक्त बनाना।

प्रोत्साहन राशि :

इस योजनान्तर्गत विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण निम्नानुसार है:-

अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि :

प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 65,000 रुपये

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30,000 रूपये

साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर 5,000 रूपये

कुल योग : 1,00,000/-

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि :

प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25,000 रुपये

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20,000 रूपये

साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर 5,000 रूपये

कुल योग : 50,000/-

प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT, RPET सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये।

https://sje.rajasthan.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published.