मुख्यमंत्री राजश्री योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

योजना का उद्देश्य- महिला पुरूष लिंगानुपात में सुधार लाना है।

योजना की पात्रता- बालिका का जन्म 01 जून 2016 के बाद हो। उसके माता-पिता के पास आधार कार्ड/ जन-आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं। योजना का लाभ केवल राजस्थान के नागरिक को मिलेगा। इस योजना के लिए जिन माता-पिता के तीन बालिकाएँ हैं उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

योजना में चयन की प्रक्रिया-सरकारी एवं अधिस्वीकृत निजी अस्पतालों में प्रसव होना ।

योजना से लाभांश-योजनान्तर्गत बालिका जन्म से 18 वर्ष तक 50000 रू. की सहायता विभिन्न अन्तराल पर निम्नानुसार भुगतान ।

पहली किस्त –  जन्म के समय 2500 रुपये

दूसरी किस्त – एक वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होने पर 2500 रुपये

तीसरी किस्त – राजकीय विद्यालय में प्रवेश पर 4000 रुपये

चौथी किस्त – राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पर 5000 रुपये

पांचवी किस्त – राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश पर 11000 रुपये

छठी किस्त – राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये

  • ममता कार्ड।
  • आधार कार्ड/ जन-आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।

जन-आधार कार्ड से जुडा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाडी केन्द्र पर ए.एन. एम/आशा/आंगनबाडी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.