श्रमिक (मजदूर) कार्ड योजना
श्रमिक (मजदूर) कार्ड योजना –
लाभांश –
- लड़के के जन्म पर 20 हजार रुपये, लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपये मिलेंगे (अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर )
- श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को पढ़ाई में मिलने वाली छात्रवृति कक्षा 6 से 8 तक 8000/- रुपये, कक्षा 9 से 12 तक 9000/- रुपये, आईटीआई करने पर 9000/- रुपये, डिप्लोमा 10000/- रुपये। लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी ।
- स्नातक (सामान्य) छात्र को 13000/- रुपये व छात्रा को 15000/- रुपये, स्नातकोत्तर छात्र को 15000/- रुपये व छात्रा को 17000/- रुपये की छात्रवृति मिलेगी ।
- स्नातक (प्रोफेशनल) छात्र को 18000/- रुपये व छात्रा को 20000/- रुपये, स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) छात्र को 23000/- रुपये व छात्रा को 25000/- रुपये की छात्रवृति मिलेगी।
- मेधावी छात्र/छात्राओं को कक्षा 8 से 10 को 4000/- रुपये कक्षा 11 से 12 को 6000/- रुपये, स्नातक 8000/- रुपये, डिप्लोमा 10000/- रुपये, स्नातकोत्तर 12000/- रुपये, स्नातक (प्रोफेशनल) 25000/- रुपये स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) को 35000/- रुपये का नकद पुरस्कार।
- दो लड़कियों की शादी पर अथवा 18 वर्ष की उम्र होने पर दोनों को अलग अलग 55-55 हजार रूपये की सरकारी सहायता मिलेगी। (शादी के समय लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18 साल हो, घर मे शौचालय (टॉयलेट) हो, श्रमिक कार्ड बने हुए 1 साल हो गया हो) अधिकतम 2 लड़कियों को ही मिलेगी।
- जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार की सहायता।
- दुर्घटना होने पर 5 हजार से 30हजार तक की सरकारी सहायता
- सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख व दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख तक की सरकारी सहायता
पात्रता :
18 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक का कोई भी पुरुष या महिला, जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन निर्माण श्रमिक व मनरेगा में 90 दिन कार्य किया हो श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।
मेधावी छात्र/छात्राओं को कक्षा 8 से 12वीं तक की परीक्षा में 75 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण तथा डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षा में (प्रोफेशनल सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त होने पर देय।
आवश्यक दस्तावेज :
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जन-आधार कार्ड
- बैंक डायरी
- फोटो रंगीन दो
- नरेगा में काम किया हैं तो जॉब कार्ड
- 90 दिन का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र।