समाज के कमजोर वर्ग हेतु शिक्षा प्रोत्साहन योजना

समाज के कमजोर वर्ग हेतु शिक्षा प्रोत्साहन योजना

योजना का उद्देश्य-

कमजोर वर्ग हेतु शिक्षा प्रोत्साहन SC, ST, OBC जाति वर्ग हेतु छात्रवृति राशि। समाज के कमजोर वर्ग हेतु शिक्षा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित हेतु

योजना की पात्रता-

  • विद्यार्थी राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत हो तथा अभिभावक आयकर दाता नहीं हो, विद्यार्थी SC, ST, OBC जाति वर्ग का हो।

योजना में चयन की प्रक्रिया-

  • संस्था प्रधान द्वारा पात्र विद्यार्थी के आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाता है।

योजना से लाभांश-

  • SC, ST वर्ग में कक्षा 6 – 8 में छात्र-75 रू व छात्राएं-125 रू
  • SC वर्ग में कक्षा 9-10 में 225 रू प्रतिमाह या एकमुश्त 750/- रू प्रतिवर्ष
  • ST वर्ग में 9-10 में 150 रू प्रतिमाह या एकमुश्त 750/- रू प्रतिवर्ष
  • OBC वर्ग में 6-10 में 100 रू प्रतिमाह

आवश्यक दस्तावेज-

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन-आधार
  • आधार नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.